राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज राजधानी में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आ गए हैं। संक्रमण दर 4.5% पर पहुंच गया है। कल यानी मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
बता दें कि यह लगातार छठा दिन है जब राजधानी में एक दिन में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,78,458 मामले सामने आए हैं जबकि 26,170 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके मुताबिक, शहर में मंगलवार को कुल 30,346 नमूनों की जांच की गई।
बीते दिन यानी मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए थे। ऐसे में एक दिन के अंदर में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है।
कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें काफी सतर्क दिखाई दे रही हैं। पीएम मोदी ने भी राज्यों के सीएम के साथ बैठक कर सावधान रहने की अपील की है।