Advertisement

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीते 6 महीनों में पहली बार सामने आए 331 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के नए मरीजों...
राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीते 6 महीनों में पहली बार सामने आए 331 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश की राजधानी में पिछले  24 घंटों में 331 केस दर्ज किए गए। करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं। 9 जून के बाद से दिल्‍ली में यह सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं और 2 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 6 जून को भी 331 केस आए थे और 2 जून को पॉजिटिविटी रेट  0.78 था। वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 1300 के करीब पहुंच गए हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 331 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई। दिल्ली में आज 144 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,43,683 हो गई है।

राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी एक बार फिर से बढ़कर 1289 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 14,17,288 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,106 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 48,589 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 46,549 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 2,040 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,44,7831 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,07,780 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 310 हो गई है।

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। रात 11 बजे से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू में मरीजों और गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने वाले लोगों और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी। डीडीएमए के आदेश के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा।  डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू से छूट पाने वालों में आपातकालीन सेवाओं में शामिल सरकारी अधिकारी, न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी, चिकित्सा कर्मी और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।

वहीं, देश की बात करें तो भारत की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,793,333 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad