Advertisement

दिल्‍ली में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, पिछले 24 घंटे में 1313 नए केस, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों...
दिल्‍ली में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, पिछले 24 घंटे में 1313 नए केस, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में 1313 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। राहत की बात केवल यही रही कि 24 घंटों की अवधि में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई।

दिल्‍ली में 26 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले है। दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.73%  है जो कि 26 मई के बाद सबसे ज़्यादा है। दिल्‍ली में 26 मई को 1491 नए मामले सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.93% था। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 75953 टेस्‍ट किए गए। 24 घंटों की अवधि में 423 मरीज रिकवर हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 पहुंच गए हैं। यह मामले 22 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, 320 मरीज कोरोना के नए वेरिएंट से ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली (263) और मुंबई (252) में हैं। कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं। फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.38% है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad