सिंह ने संवाददाताओं से कहा, एेसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए एेसे बयान दिए जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रा तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षा सहित सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
गिलानी ने कल त्राल में हुई एक रैली में कहा था कि हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा की अवधि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के मकसद से 30 दिन तक सीमित कर देनी चाहिए। इस साल अमरनाथ यात्रा 59 दिनों की होगी और इसकी शुरूआत दो जुलाई को होगी। सिंह ने कहा कि घाटी में अलगाववादी अपना आधार खो चुके हैं और एेसे बयानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं।
भाजपा नेता ने कहा, अलगाववादी खुद को अप्रासंगिक पा रहे हैं। इसलिए एेसे मुद्दे उठा रहे हैं। लोग उनकी बातें नहीं सुनते। रैली में महज कुछ सौ लोग थे। यह पूछे जाने पर कि कल रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराने वाले लोगों के खिलाफ क्या सरकार कार्रवाई करेगी, इस पर सिंह ने कहा, कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, सरकार और पुलिस काम कर रही है। जो भी दोषी होगा और एेसी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में राज्य में कोई भी राष्ट-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की हिमाकत नहीं करेगा।