इस वीडियो की तस्वीर वायरल होने के बाद आप की विधायक अल्का लांबा ने संघ को कोसा है।
गौर हो कि देवेंद्र फडनवीस आरएसएस में काफी समय से सक्रिय हैं। संघ की करीबी होने की वजह से ही उन्हें महाराष्ट्र की कुर्सी मिली है।
संघ और फडनवीस के संबंधों का उलाहना देते हुए अलका लांबा ने कहा कि आरएसएस के बैकग्राउंड से आए सीएम की पत्नी अगर दूसरे राज्य या गैर भाजपा सीएम की पत्नी होती तो हमारे राष्ट्रवादी लोग उनका जीना मुश्किल कर देते। लेकिन वो आरएसएस बैकग्राउंड वाले सीएम की पत्नी हैं इसलिए सुरक्षित हैं।
हालांकि जब 'आप' विधायक अल्का लांबा से ये सवाल पूछा गया कि क्या आपके पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल उनके इस बयान से सहमत होंगे तो उन्होंने अपने विचार को व्यक्तिगत बताया। अल्का लांबा ने कहा कि सीएम की पत्नी होना गुनाह नहीं है। मैं महाराष्ट्र के सीएम से कहती हूं कि वो ढोंग करना बंद करें।
आरएसएस के लोग अगर महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी के पहनावे का समर्थन कर रहे हैं तो वो ढोंग कर रहे हैं। आरएसएस को महिला की आजादी का विरोध नहीं करना चाहिए।