Advertisement

बैंक से रूपये निकालने गए वृद्ध की भीड़ के कुचलने से मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बैंक से रूपए निकालने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति की भीड़ के कुचलने से मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान ने आज यहां बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्रा के गुलरिहा गांव के रहने वाले रामनाथ कुशवाहा 65 सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से रूपये निकालने गए थे। उनकी बहू अस्पताल में भर्ती थी। बैंक में अत्यधिक भीड़ होने के कारण रामनाथ अचानक गिर गये और भीड़ में कुचल गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बैंक से रूपये निकालने गए वृद्ध की भीड़ के कुचलने से मौत

केंद्र सरकार द्वारा गत आठ नवम्बर को 500 और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद किये जाने के बाद से जिले की तमाम बैंक शाखाओं पर रोजाना लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं। लाइन लगने का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जाता है और जब बैंक कर्मी 10 बजे बैंक खोलने आते हैं तो लोगों की भारी हुजूम अंदर घुसने के लिए धक्कामुक्की करता है, जिससे अक्सर महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो जाते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad