Advertisement

राजस्थान के कॉलेजों में भी होगा ड्रेस कोड, कांग्रेस ने जताया ऐतराज

अब राजस्थान के कॉलेज के विद्यार्थी ड्रेस कोड में नजर आएंगे। सत्र 2018-19 से राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेज...
राजस्थान के कॉलेजों में भी होगा ड्रेस कोड, कांग्रेस ने जताया ऐतराज

अब राजस्थान के कॉलेज के विद्यार्थी ड्रेस कोड में नजर आएंगे। सत्र 2018-19 से राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेज में सरकार ने ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया है।

खबर के मुताबिक राज्य के सभी कॉलेज के छात्र संघ सदस्य और विद्यार्थियों से पूछा जाएगा कि किस रंग की यूनिफॉर्म रखी जाए। इसके बाद कॉलेज के डीन या प्राचार्य इस पर मुहर लगाकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को भेजेंगे।

ड्रेस कोड पर विवाद उठने के बाद शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि ये विद्यार्थियों की मांग थी कि उनके कॉलेज में ड्रेस कोड होना चाहिए, जिससे यह स्पष्टता आए कि पढ़ने वाला बच्चा है।

भगवाकरण के आरपो पर मंत्री ने कहा, हमने ये नहीं कहा कि किसी विशेष रंग का ही परिधान होना चाहिए। इसका निर्णय विद्यार्थी खुद लेंगे।  

सूबे की भाजपा सरकार भले ही ड्रेस कोड लागू कराने को लेकर उत्साहित हो लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता गोविंद देव सिंह ने कहा कि राजस्थान में सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है। पहले कैरिकुलम में बदलाव किया, फिर स्कूल में भगवा कपड़े पहनने का नोटिस दिया। अब सब कुछ भगवा करके, ये सबको बाबा बनाना चाहते हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad