जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दूरू के करीरी में मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गिराया। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।
पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के सिरचन टॉप वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अभी कितने आतंकी छिपे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई और एक जवान समेत दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम शोपियां के पांडोशन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि जैसे ही तलाशी दल इलाके की घेराबंदी कर रहा था, छिपे हुए आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।