Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

अनंतनाग में आतंकियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक पुलिस...
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

अनंतनाग में आतंकियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के बादशाही बाग के पास सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी तैनात थी। इस दौरान आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फटने से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। हमले की सूचना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों के साथ शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी मिशीपोरा के सामान्य इलाके में अपना ठिकाना बदलने में कामयाब रहे।पड़ोसी अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। आखिरी बार रिपोर्ट आने तक ऑपरेशन जारी था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad