जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर में एलओसी के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल और सेना के दो जवानों की मौत हो गई। गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान भी शहीद हो गया। इसमें तीन आतंकी भी मारे गए हैं।
शनिवार रात में माछिल सेक्टर में गश्ती के दौरान एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई। आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया। मौके से एक एके राइल और 2 बैग बरामद किये गए हैं. सेना का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ उनका ऑपरेशन जारी है। वहीं, कांस्टेबल सुदीप सरकार ने माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी।
सेना के मुताबिक, गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 7-8 नवंबर की रात करीब एक बजे नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के निकट गश्ती दल ने कुछ अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा।
इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पंपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए । साथ ही एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई. एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर भी किया।