Advertisement

बेंगलुरु: ऐमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तर पर ईडी ने मारा छापा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मानवाधिकार से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था ऐमनेस्टी इंटरनेशनल के...
बेंगलुरु: ऐमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तर पर ईडी ने मारा छापा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मानवाधिकार से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था ऐमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। छापे की वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि दोपहर तकरीबन दो बजे ईडी की टीम के अफसर बेंगलुरु में ऐमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तर पहुंचे। इसके बाद छापे की कार्रवाई शुरू की। छापे की कार्रवाई अभी जारी है और इस बारे में अभी पूरा ब्यौरा आना बाकी है। 

ग्रीनपीस इंडिया के दफ्तरों में हुई थी छापेमारी

इससे पहले ईडी ने करप्शन के एक मामले में बेंगलुरु स्थित ग्रीनपीस इंडिया के कुछ दफ्तरों पर भी छापेमारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) नियमों के उल्लंघन का मामला है। इसके बाद ईडी ने ग्रीनपीस और उसकी सहयोगी संस्थाओं के करीब दर्जन भर खातों को फ्रीज कर दिया था।

डायरेक्ट डॉयलाग इनिशियेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। इस कंपनी का गठन अक्टूबर 2016 में हुआ था। कंपनी को 29 करोड़ रुपये बतौर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रुप में मिले। ईडी को आशंका है कि इस फंड का इस्तेमाल ग्रीनपीस इंडिया की गतिविधियों के लिए किया गया था।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad