बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सत्ता में होने के बावजूद प्रदेश सरकार लोगों की जरूरतों को पूरा कर पाने में असफल रही है। लोगों में इसे लेकर गुस्सा है और उनकी प्रतिक्रियाओं से साफ है कि प्रदेश में बदलाव तय है।
ओडिशा के बलांगीर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाह ने कहा, 'प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों में बहुत आक्रोश है। यहां की सरकार 18 साल से सत्ता में है लेकिन अभी तक लोगों को साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, उससे मैं साफ कह सकता हूं कि सूबे में परिवर्तन तय है। लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है।'
Anger towards the govt of #Odisha is immense. Even after ruling the state for 18 years, the government is not able to give clean water.I have seen the reactions of the people, i can safely say that change is on its way for the state: Amit Shah,BJP President in Odisha's Balangir. pic.twitter.com/YjIrdhlesw
— ANI (@ANI) April 5, 2018
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष और केद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक दलित के घर में भोजन भी किया।
Odisha: BJP President Amit Shah and Union Minister Dharmendra Pradhan had lunch at a Dalit's residence in Bolangir's Devgaon. pic.twitter.com/efdg5b7wKd
— ANI (@ANI) April 5, 2018
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष ने इससे पहले बुधवार को कालाहांडी जिले के भवानीपटना इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया था। कालाहांडी में शाह ने कहा था कि आरक्षण नीति को कोई भी बदलने की हिम्मत नहीं कर सकता जैसा कि संविधान में बी आर आंबेडकर ने तय किया है। इसके साथ ही विभिन्न दलित संगठनों द्वारा एससी- एसटी( अत्याचार निवारण) एक्ट को कथित रूप से कमजोर करने के खिलाफ आयोजित राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुई हिंसा में करीब एक दर्जन लोगों की मौत के लिए शाह ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया था।