देशभर में कोरोना का कहर जारी है। कई राजनेता इसकी चपेट में आ चुके हैं, इस बीच कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हाल ही में उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गोगोई ने कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत कोरोना टेस्ट करवा लें।
बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिन्हें बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोगोई ने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए। इससे पहले असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता और कामरूप (एम) के उपायुक्त बिस्वजीत पेगू भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
साल 2016 में भाजपा के सत्ता में आने से पहले तक तरुण गोगोई ने 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री के रूप में पद संभाला। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसके मद्देनजर राज्य में कांग्रेस की वापसी के लिए गोगोई पिछले कुछ दिनों से लगातार यात्रा कर रहे हैं।
गोगोई से पहले डीके शिवकुमार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।