Advertisement

नहीं रहे गीता का उर्दू अनुवाद करने वाले शायर अनवर जलालपुरी

मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का आज लखनऊ में निधन हो गया। उन्होंने भगवद्गीता का उर्दू में अनुवाद किया था।...
नहीं रहे गीता का उर्दू अनुवाद करने वाले शायर अनवर जलालपुरी

मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का आज लखनऊ में निधन हो गया। उन्होंने भगवद्गीता का उर्दू में अनुवाद किया था। उन्होंने ‘अकबर द ग्रेट’ धारावाहिक के संवाद भी लिखे थे। वह करीब 70 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले अस्पताल और उनके घर पहुंचे।



जलालपुरी के बेटे शाहकार ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। जलालपुरी को 28 दिसंबर को उनके घर में ब्रेन हैमरेज के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह करीब सवा नौ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
जलालपुरी को मंगलवार को दोपहर में जोहर की नमाज के बाद आंबेडकर नगर स्थित उनके पैतृक स्थल जलालपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुशायरों की जान माने जाने वाले जलालपुरी ने ‘राहरौ से रहनुमा तक‘ ‘उर्दू शायरी में गीतांजलि‘ तथा भगवद्गीता के उर्दू संस्करण ‘उर्दू शायरी में गीता’ पुस्तकें लिखीं जिन्हें बेहद सराहा गया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad