मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का आज लखनऊ में निधन हो गया। उन्होंने भगवद्गीता का उर्दू में अनुवाद किया था। उन्होंने ‘अकबर द ग्रेट’ धारावाहिक के संवाद भी लिखे थे। वह करीब 70 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले अस्पताल और उनके घर पहुंचे।
Prominent Urdu Poet and Compere Anwar Jalalpuri who translated Bhagwad Geeta into Urdu passes away in Lucknow after a brain hemorrhage
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2018
जलालपुरी के बेटे शाहकार ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। जलालपुरी को 28 दिसंबर को उनके घर में ब्रेन हैमरेज के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह करीब सवा नौ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
जलालपुरी को मंगलवार को दोपहर में जोहर की नमाज के बाद आंबेडकर नगर स्थित उनके पैतृक स्थल जलालपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुशायरों की जान माने जाने वाले जलालपुरी ने ‘राहरौ से रहनुमा तक‘ ‘उर्दू शायरी में गीतांजलि‘ तथा भगवद्गीता के उर्दू संस्करण ‘उर्दू शायरी में गीता’ पुस्तकें लिखीं जिन्हें बेहद सराहा गया था।