Advertisement

देखें तस्वीरेंः आंदोलन के साथ किसान जरूरतमंदों को बांट रहे हैं दूध

देश के कई राज्यों में गांव बंद के नाम से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने...
देखें तस्वीरेंः आंदोलन के साथ किसान जरूरतमंदों को बांट रहे हैं दूध

देश के कई राज्यों में गांव बंद के नाम से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने की तस्वीरें छप रही हैं। मगर सिर्फ यही सच नहीं है। ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जहां किसान जरूरतमंदों को दूध और सब्जियां बांटते देखे जा रहे हैं।

किसानों के मुद्दों और उनके आंदोलन से जुड़े कृषि जानकार रमनदीप सिंह मान ने ऐसी तस्वीरें ट्वीट की हैं। मान ने कहा कि आंदोलन के शुरू में किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए प्रतीक के तौर पर दूध का कैन सड़क पर पलटा लेकिन इसके बाद यही किसान इसी दूध से घी बना रहे हैं, खीर बनाकर गांव में बांट रहे हैं, कई जगह अस्पतालों में जा कर मरीजों को दूध दिया जा रहा है। मसलन मध्य प्रदेश के हरदा में किसानों ने मरीजों को दूध बांटा। हरियाणा में कुछ किसान अपने खेतों के किनारे भी सस्ते दाम पर सब्जी बेच रहे हैं जिसे शहरों से लोग आकर खरीद रहे हैं।

देखिए तस्वीरें

बांटने के लिए खीर बनाते किसान

किसानों से सब्जियां लेते लोग।

दूध लेती बच्चियां।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad