संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) और दिल्ली पुलिस प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा, हम संबंधित महिला से संपर्क करने में सफल रहे और आज हमें सीधे उनकी तरफ से शिकायत मिली। हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू हुई है। सूत्रों ने कहा कि 30 साल की महिला से फोन पर संपर्क किया गया और उन्होंने जानकारियां साझा कीं। पुलिस ने कहा कि वे यहां अमेरिकी दूतावास से बात करने की भी प्रक्रिया में हैं।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस के पास नहीं गई और अमेरिका लौट गई क्योंकि वह बहुत डर गई थी। आरोपियों ने उसे इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर दुष्परिणाम की धमकी दी थी। सूत्रों ने कहा कि जांच शुरू हुई है और पुलिस ने उस टूर एंड टेवल कंपनी की पहचान की है जिसने यहां उसके ठहरने की व्यवस्था की थी। उन्होंने कहा कि वह भारत घूमने एक समूह में शामिल होकर यहां आई थी और अमेरिका में ट्रैवल एजेंसी ने यहां उसके ठहरने का इंतजाम कराने के लिए स्थानीय फ्रेंचाइजी से कहा था। पुलिस ने कंपनी से संपर्क किया है।
सूत्रों ने कहा कि बलात्कार के आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनजीओ से दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर पिछले महीने शिकायत मिली थी जिसके बाद मामले को संबंधित थाने के पास भेज दिया गया और जांच 28 नवंबर को शुरू हुई। सूत्रों ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि होटल का एक कर्मी इसमें शामिल हो सकता है।
जांचकर्ता आरोपियों की पहचान करने के लिए अप्रैल महीने के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हैं।(एजेंसी)