Advertisement

बेंगलूरू के रेस्टोरेंट में लगी आग, बिल्डिंग में सो रहे 5 कर्मचारियों की मौत

बेंगलूरू के एक बार-रेस्टोरेंट में रविवार-सोमवार की रात आग लग गई। इस दौरान बिल्डिंग में रेस्टोरेंट के...
बेंगलूरू के रेस्टोरेंट में लगी आग, बिल्डिंग में सो रहे 5 कर्मचारियों की मौत

बेंगलूरू के एक बार-रेस्टोरेंट में रविवार-सोमवार की रात आग लग गई। इस दौरान बिल्डिंग में रेस्टोरेंट के पांच कर्मचारी सो रहे थे। हादसे में इन पांचों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह बार केआर. मार्केट की कुंबारा सांघा बिल्डिंग में है। आग रात लगभग 2.30 बजे लगी और तेजी से फैल गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्कोहल की वजह से केमिकल रिएक्शन हुआ और आग ज्यादा तेजी से भड़की। जिससे सो रहे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। हालांकि दुर्घटना की वजहों का पता नहीं लग सका है। मामले की जांच जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad