Advertisement

अनंतनाग में आतंकी हमला, एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले में एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की सूचना है। शहीद एसएचओ का नाम फिरोज़ अहमद डार बताया जा रहा है.
अनंतनाग में आतंकी हमला, एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मी शहीद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हमले में 6 पुलिसकर्मियों के शहीद हाने की खबर है। आतंकियों ने अनंतनाग के अच्छाबल में घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पार्टी पर यह हमला उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मी वाहन में सवार हो वहां से गुजर रहे थे. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
गुरुवार को भी आतंकियों ने पुलिस पर दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए थे। जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।


 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad