सड़कों पर खराब गाड़ियों की कतारें देखी जा सकती हैं। इस वजह से लोगों और ट्रैफिक पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईएनए से सफदरजंग पुल पर आने वाले गोल मोड़ पर इतना पानी है कि जो गाड़ी यहां से गुजर रही है वह या तो पानी में ही खड़ी हो जा रही है या वहां से निकलने के बाद बंद हो रही है। इसके साथ लगती सड़क जो एम्स से आईएनए उतरती है वहां ट्रैफिक रिक्वरी वैन इन कराब वाहनों को खींच-खींच कर एक जगह कर रहे हैं ताकि पीछे से आने वाले वाहनों के लिए जगह ब सके।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून का असर बना रहेगा और बारिश होती रहेगी। आज की बारिश ने दिल्ली सरकार और एमसीडी के उन तमाम दावों की एक बार फिर पोल खोल दी है जिसमें लगातार कहा गया था कि नालों की सफाई की गई है और जलभराव से बचने का इंतजाम किया गया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट बदली है और जोरदार बारिश हो रही है।
हालांकि दिक्कत गाड़ियां लेकर सड़कों पर चलने वालों के लिए है लेकिन बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इस बारिश से कई दिनों से उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।