Advertisement

एलडीए ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अवैध निर्माणाधीन इमारत गिराई

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर मंत्री और रेप आरोपी गायत्री प्रजापति के अवैध बहुखंडी इमारत को आज हाईकोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गिरा दिया। बिजनौर रोड सालेह नगर में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से अवैध थी।
एलडीए ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अवैध निर्माणाधीन इमारत गिराई

एलडीए के उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि प्रजापति को एक आवासीय प्‍लॉट दिया गया था और आवासीय नक्शा भी पास किया गया था लेकिन उस जमीन पर जिस भवन का निर्माण किया जा रहा था वह एलडीए द्वारा पास किये गये नक्शे के विपरीत था और नियमों का उल्‍लंघन किया जा रहा था। पीएन सिंह ने बताया कि इस तिमंजिला भवन का निर्माण व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था।

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गायत्री प्रजापति के अवैध निर्माण की बाबत 19 जून को उत्‍तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट के कठोर रुख को देखते हुए एलडीए ने प्रजापति के इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad