Advertisement

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए।  समाचार...
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि चारों आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के हिपुरा बाटागुंड क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। एक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और सुरक्षा बलों ने भी जावाबी कार्रवाई की। जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अभियान फिलहाल जारी है।

बीते शुक्रवार को अनंतनाग जिले में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें 6 आतंकी मारे गए थे। यहां आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर सेना, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने बिजबेहरा के शालागुल में संयुक्त कार्रवाई की और दहशतगर्दों को मार गिराया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad