Advertisement

मालदा में बम बनाते हुए चार लोगों की मौत

जिले में बांग्लादेश की सीमा के पास स्थित एक गांव में एक मकान में कथित रूप से बम बनाते समय बीती रात चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना ऐसे समय हुई है जब राज्य में पांच मई को विधानसभा चुनाव के तहत आखिरी दौर का मतदान होना है।
मालदा में बम बनाते हुए चार लोगों की मौत

 

पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि बीती रात वैष्णव नगर थानांतर्गत जौनपुर गांव में करीब एक बजे गियासु शेख के मकान में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 

मृतकों की पहचान कलाम शेख (35), सीमू शेख (28), सरूप शेख (35) और आलम शेख (30) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में स्थानीय गुंडे शामिल थे।गियासु फरार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad