Advertisement

मणिपुर में उग्रवादी हमले में चार पुलिसकर्मी मरे

मणिपुर में चंदेल जिले के दो अलग-अलग इलाकों में आज सड़क खोलने वाली मणिपुर पुलिस के कर्मियों की टीम (आरओपी) पर घात लगा कर किए गए आतंकी हमले में चार जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मणिपुर में उग्रवादी हमले में चार पुलिसकर्मी मरे

घात लगा कर पहला हमला सीमावर्ती शहर मोरे से करीब 21 किलोमीटर दूर लोकचाओ में उस वक्त हुई जब पुलिस टीम टेंगनोउपल की ओर जा रही थी। मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह चंदेल के नगा-बहुल्य जिले से अलग करके बनाए गए तेंगनोउपल जिले के उद्घाटन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों की बाद में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मारे गए दो जवानों की पहचान एम अयूब खान और एच नगरेई माररिंग के रूप में की गई है।

इसी जिले के बोनगयांग इलाके में घात लगा कर किए गए हमले की दूसरी घटना हुई। इस हमले में राज्य पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad