गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से चार महिलाओं की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर असी ओडेदरा ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे चोटिला के पास हुआ। वैन में 20 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि वैन जिले के लिंबडी तालुका के शियानी गांव से सोमनाथ जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सड़क किनारे एक होटल के पास रुकने के लिए दाहिनी ओर मुड़ा और टक्कर हो गई।
पीड़ित मृतक पूर्वजों के लिए एक अनुष्ठान 'पितृ तर्पण' करने के लिए सोमनाथ जा रहे थे। सभी 16 घायलों का राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान मगजीबेन रेथारिया (72), गलालबेन रेथारिया (60), मंजूबेन रेथारिया (65) और गौरीबेन रेथारिया (68) के रूप में हुई है।