गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) चीफ बिमल गुरुंग लोगों को भड़काते और कर्फ्यू तोड़ने की अपील करते दिखे। उन्होंने रविवार (18 जून, 2018) को दार्जिलिंग के मशूहर चौक बाजार पर लोगों से इकट्ठा होने की अपील की है। जीजेएम चीफ ने कहा कि हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। अगर पुलिस ने हमें रोकने की कोशिश की तो हम मुसीबत पैदा करेंगे। गुरुंग की अपील पर सुबह 11.20 बजे से शांति मार्च शुरु हो गया। उससे पहले काफी संख्या में लोग चौक बाजार पहुंचे। बता दें कि सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी जीजेएम का प्रदर्शन जारी है।
गौरतलब है कि शनिवार को दार्जिलिंग हिल्स में जीजेएम कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प में तीन जीजेएम कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इसमें घायल होने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां हालात बहुत संवेदनशील हो गए हैं।
गृहमंत्री ने की शांति की अपील
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हिंसा की इजाजत नहीं देता। इससे कभी समस्या का हल नहीं निकलेगा, बातचीत से मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं।