स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 48 घंटों के अंदर 60 बच्चों की मौत के मामले में निलंबित प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को गिरफ्तार किया है। बीआरडी अस्पताल से जुड़े केस में अब तक की यह पहली गिरफ्तारी है। इनकी गिरफ्तारी में गोरखपुर पुलिस भी शामिल थी।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को कानपुर के साकेत नगर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के खिलाफ यूपी सरकार की ओर से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत मामले में मुकदमा दर्ज है।
बता दें कि बीआरडी अस्पताल में 48 घंटों के भीतर 60 बच्चों की जान जाने का मामला सामने आने पर मिश्रा को 12 अगस्त को कॉलेज के प्रधानाचार्य पद से निलंबित कर दिया गया था और उसी दिन मिश्रा ने इस्तीफा भी दे दिया था।
एक एसटीएफ अधिकारी ने कहा कि राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अधिकारी ने और ज्यादा जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया। यह पूछने पर कि क्या दोनों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है, तो उन्होंने कहा कि इस पर गोरखपुर पुलिस द्वारा कानूनी औपचारिकताएं होंगी।
गोरखपुर त्रासदी को लेकर हजरतगंज पुलिस स्टेशन में पूर्व प्रिंसिपल सहित नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थ्ाी। इसके बाद यह मामला गोरखपुर में स्थानांतरित कर दिया गया। बता दें कि दर्ज एफआईआर में M/s पुष्पा सेल्स, जो तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार कंपनी है, के मालिकों को भी नामित किया गया है।