बता दें कि महाराष्ट्र में किसानों द्वारा कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महाराष्ट्र में किसान नेताओं ने 13 जून से रेल पटरियों पर उतरकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। वहीं 12 जून को कलेक्टर और तहसीलदारों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किए जाने की भी बात कही थी।