Advertisement

गुजरात के वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, 15 श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल

गुजरात में वडोदरा और सुरेन्द्रनगर में बुधवार को दो सड़क हादसों में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा...
गुजरात के वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, 15 श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल

गुजरात में वडोदरा और सुरेन्द्रनगर में बुधवार को दो सड़क हादसों में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा अन्य 16 घायल हो गए।

अपर पुलिस आयुक्त चिराग कोरडिया ने बताया कि वडोदरा शहर के पानीगेट क्षेत्र में वाघोडिया चौकड़ी की बैकुंठ सोसायटी के निकट आज तड़के एक टेम्पो और ट्रेलर में टक्कर हो गयी। हादसे में टेम्पो सवार 26 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गयी तथा अन्य 15 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी सूरत से दर्शन के लिए पावागढ़ की ओर जा रहे थे।

मृतकों में पांच महिलाएं, चार पुरुष तथा दो बालकों की पहचान दक्षाबेन घ. तलसरिया, भैतिक खो. जींभबा, दिनेश धु. बलदाणिया सुरेश जे. जिंजाभा, प्रिंस घ. तलसरिया, सोनलबेन बी.हडीया, सचीन अ. बलदाणिया, भव्य बी. हडीया, आरतीबेन खो. जिंजजाभा, दयाबेन ब. जिंजाबा और हंसाबेन खो. जिंजाबा के रूप में हुयी है।

दूसरी घटना सुरेन्द्रनगर के वढवाण क्षेत्र में वढवाण-लखतर रोड़ पर श्रीराम पेपर मिल के निकट सुबह हुयी जिसमें एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकारयी। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा अन्य एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान नवीनभाई (45), वर्षाबेन (43), जानुबेन (17), ललीताबेन (65) के रूप में हुयी है। सभी भावनगर के भगुड़ा से दर्शन करके अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad