Advertisement

पद्मावत के विरोध में अहमदाबाद में हिंसा, मॉल में तोड़फोड़ और गाड़ियों में लगाई आग

फिल्म पद्मावत के रिलीज से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध जारी है। मंगलवार रात को गुजरात के...
पद्मावत के विरोध में अहमदाबाद में हिंसा, मॉल में तोड़फोड़ और गाड़ियों में लगाई आग

फिल्म पद्मावत के रिलीज से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध जारी है। मंगलवार रात को गुजरात के अहमदाबाद में फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उपद्रवियों ने एक मॉल को निशाना बनाया और फिर वहां खड़ी कई  गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को उपद्रवियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। यह विरोध ऐसे समय में हुआ जब पहले ही सिनेमा हॉल मैनेजमेंट कह चुका है कि वो पद्मावत फिल्म नहीं लगाएंगे। इसके बाद भी हिमालय मॉल के बिग सिनेमा में तोड़फोड़ की गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad