Advertisement

बच्चियों को बचाने में विफल गुजरातः कैग

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बालिकाओं की रक्षा और उनके कल्याण के लिए योजनाओं का गुजरात सरकार द्वारा कार्यान्वयन किए जाने में महत्वपूर्ण कमियां पाई हैं। कैग रिपोर्ट में गुजरात सरकार द्वारा राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर असंतोष जताया गया है।
बच्चियों को बचाने में विफल गुजरातः कैग

कैग की साल 2013-14 के लिए रिपोर्ट मंगलवार को गुजरात विधानसभा में पेश की गई। इसमें गौर किया गया है कि गुजरात राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी (जीएससीपीएस) ने अपनी राज्य बाल संरक्षण नीति और राज्य कार्रवाई योजना नहीं तैयार की है। परिणामस्वरूप गुजरात सरकार लक्ष्य निर्धारित करने और बाल संरक्षण एवं कल्याण सेवाओं के लिए विभागों की जवाबदेही तय करने में विफल रही है।

कैग की इस सामाजिक क्षेत्र पर लेखा रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात का लिंगानुपात और कम हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि  2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य का संपूर्ण लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 920 लड़कियों से घटकर 919 पर आ गया है, जबकि इस दौरान अखिल भारतीय अनुपात 2001 के 933 से बढ़कर 943 हो गया है।

कैग की रिपोर्ट में पाया गया है कि गुजरात के 26 में से 15 जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात में साल 2012 की तुलना में 2013 में गिरावट आई है। यह सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad