Advertisement

गुजरात: परिवार के छह सदस्यों ने पिया जहर, 3 की मौत

गुजरात में वडोदरा शहर के समा क्षेत्र में कथित आर्थिक संकट के चलते एक परिवार के सभी छह सदस्यों ने बुधवार...
गुजरात: परिवार के छह सदस्यों ने पिया जहर, 3 की मौत

गुजरात में वडोदरा शहर के समा क्षेत्र में कथित आर्थिक संकट के चलते एक परिवार के सभी छह सदस्यों ने बुधवार को ज़हर पी लिया और इनमे से तीन की मौत हो गयी।


पुलिस ने बताया कि शहर के स्वाति सोसायटी स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाले नरेंद्र सोनी, उनके बेटे भाविन, पत्नी दिप्तीबेन, पौत्री रिया और पुत्रवधू उर्वशी तथा पौत्र पार्थ ने ज़हरीली दवा पी ली। इनमे से रिया (16), पार्थ (04) और नरेंद्र सोनी (अनुमानित 52) की मौत हो गयी और अन्य तीन अस्पताल में इलाजरत हैं।

यह परिवार मूल छोटा उदेपुर ज़िले का निवासी है और इसका आभूषण का कारोबार था। इसी सोसायटी में पहले उनका अपना मकान था जो बाद में बिक गया था। पुलिस विस्तृत छानबीन कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad