Advertisement

आंबेडकर जयंती पर जिग्नेश समर्थकों का हंगामा, बीजेपी MP को माल्यार्पण करने से रोका

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर विधायक जिग्नेश मेवाणी के...
आंबेडकर जयंती पर जिग्नेश समर्थकों का हंगामा, बीजेपी MP को माल्यार्पण करने से रोका

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर विधायक जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों ने बीजेपी सांसद किरीट सोलंकी को प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया।

दरअसल बीजेपी सांसद आंबेडकर जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। मेवाणी समर्थकों ने अचानक बीजेपी सांसद और उनके समर्थकों पर हमला बोल दिया और उन्हें माल्यार्पण करने से रोक दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

 


शुक्रवार को मेवाणी ने दी थी धमकी

गौरतलब है कि शुक्रवार को मेवाणी ने धमकी दी थी कि आंबेडकर की प्रतिमा पर किसी भी बीजेपी नेता को फूल नहीं चढ़ाने देंगे। जिसके बाद अहमदाबाद में बीजेपी नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए थे। हालांकि बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad