भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के खिलाफ गुरूग्राम में घरेलू हिंसा का केस दायर हुआ है। इसमें युवराज की मां शबनम सिंह, और भाई जोरावर सिंह का भी नाम शामिल है।
Gurugram: Yuvraj Singh, mother Shabnam Singh and brother Zorawar Singh booked for domestic violence by sister-in-law Akanksha Sharma
— ANI (@ANI) 18 October 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुकाबिक यह रिपोर्ट युवराज की भाभी अकांक्षा शर्मा की तरफ से दर्ज कराई गई है। अकांक्षा शर्मा टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकांक्षा की वकील स्वाती मलिक ने बताया कि इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, जब स्वाती से शिकायत में युवराज के नाम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है। इसका मतलब मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी है। युवराज पर भी यह बात लागू होती है, जब अकांक्षा के साथ गलत हो रहा था तो युवराज चुप थे।”