गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर, दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शनिवार को गांधीनगर में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस तीनों पर एक महिला ने घर में जबरन घुसने और शराब बेचने का आरोप लगाने के बाद एफआइआर दर्ज कराई थी। वहीं, इन तीनों का कहना है कि उन्होंने जनता रेड के दौरान इस महिला के घर गैरकानूनी ढंग से रखी शराब पकड़ी है। ठाकोर ने कहा कि उन्होंने जिस घर में छापामारी की थी उसमें रहने वाला परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि का है। हम राज्य को शराब मुक्त बनाना चाहते हैं।
कांग्रेस विधायक ठाकोर ने मेवाणी, हार्दिक सहित कई समर्थकों के साथ मिलकर गुरुवार को कंचनबेन मकवाना नाम की एक महिला के घर छापा मारा था। इनका उद्देश्य शराब के अवैध धंधे को उजागर करना था। यह मकान गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक के निवास के पास ही है। मकवाना ने इस घटना की शिकायत गांधीनगर सेक्टर 21 थाने में की थी। इंस्पेक्टर वीएन यादव ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये तीनों अपने समर्थकों के साथ उस वक्त घर में घुसे जब वहां कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। इन लोगों ने घर के अंदर देसी शराब के दो पाउच भी रख दिए जिससे यह साबित किया जा सके कि यहां शराब का अवैध धंधा चलता है। मकवाना के अनुसार वह शराब नहीं बेचती है और उसके घर से जो शराब मिली है वह घर में घुसने वाले लोगों ने ही रखी थी।
इस घटना के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि गांधीनगर में डीएसपी ऑफिस के सामने शराब के अड्डों पर हमने जनता रेड की और देसी शराब पकड़ी, लेकिन भाजपा और पुलिस ने अपनी इज्जत बचाने के लिए यह साबित कर दिया कि शराब का धंधा नहीं हो रहा है। उन्होंे कहा कि शराब के धंधा करने वाले लोगों से ही हम पर एफआइआर करवाई।
जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि यह मामलै उल्टा चोर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है। उन्होंने कहा कि हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश के खिलाफ एफआइआर इस कारण दर्ज की गई क्योंकि हमने मिलकर बुटलेगरों और भाजपा के नेताओं की मिली भगत से पूरे गुजरात में चल रहे शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया। पूरा देश देख रहा है कि हम तीनों को टार्गेट किया जा रहा है। लेकिन जीत सच की होगी।
कांग्रेसे विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए हम तीनों पर केस दर्ज किया है। गुजरात में हुई जनता रेड तो सिर्फ ट्रेलर है, असली जनता रेड तो 2019 में रिलीज़ होगी।