हरियाणा के हिसार से दर्दनाक घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यहां शनिवार को पांच साल की एक बच्ची का कथित रूप से रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी और तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
बच्ची की मां ने कहा कि वे उसे अपने साथ लेकर सोई थीं लेकिन सुबह देखा तो बच्ची गायब थी। किसी ने बच्ची का अपहरण किया, रेप किया और फिर हत्या कर दी।
Haryana: A 5-year-old girl was allegedly raped and brutally murdered by inserting a wooden stick into her private parts yesterday in Hisar's Uklana village pic.twitter.com/tEaGwkUmZv
— ANI (@ANI) 10 December 2017
आरोपियों ने दरींदगी की हद पार करते हुए बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी भी घुसाने की कोशिश की।
घटना के बाद लोगों में गुस्सा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।