रामबिलास ने बताया कि मॉनसून सत्र के पहले दिन मुनिश्री तरूण सागर जी प्रवचन देंगे। इन प्रवचनों बारे पिछले दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था। शर्मा ने बताया कि कड़वे प्रवचन के लिए प्रख्यात मुनिश्री तरूण सागर जी महाराज से वे पिछले वर्ष दिल्ली में चातुर्मास के दौरान मिले थे और मुनिश्री से चंडीगढ़ में चातुर्मास करने का आग्रह किया था,जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि मुनिश्री कल 26 अगस्त को सुबह आठ बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-27 के स्थित दिगंबर जैन मंदिर से प्रस्थान करेंगे और वे पैदल चलते हुए करीब 9:30 बजे उनके निवास स्थान पर पहुंचेंगे। इसके बाद हरियाणा विधानसभा में उनके प्रवचन दोपहर बाद 3.00 बजे होंगे जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, अमुख्य संसदीय सचिव और सभी पार्टियों के विधायक भी उपस्थित रहेंगे।