Advertisement

दुर्घटना पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगी हेमा मालिनी

सर्जरी कराने के बाद जयपुर के अस्पताल से मुंबई लौटने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दुर्घटना में आहत हुए परिवार को वित्तीय सहायता की पेशकश की है। अपनी बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी के साथ 66 वर्षीया अभिनेत्री शनिवार को चार्टर्ड विमान से मुंबई लौट गईं।
दुर्घटना पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करेंगी हेमा मालिनी

जुहू स्थिति हेमा के निवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए ईशा ने कहा, ‘मेरी मां उस पीड़ित परिवार की मद करेगी। ऐसा वह नेता होने के नाते नहीं बल्कि मानवता के आधार पर कर रही हैं।’ गुरुवार की रात हेमा मालिनी जिस कार से यात्रा कर रही थीं उसने दूसरी तरफ से आ रही एक कार को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में चार साल की बच्ची की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी जबकि परिवार के अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

ईशा ने बताया, ‘जब दुर्घटना हुई तब मम्मी की जो स्थिति थी वो किसी और के बारे में कैसे सोच सकती थी। कोई भी नहीं सोच पा रहा था, पर हमें अफसोस है कि उस परिवार ने अपना खोया है। दुर्घटना के वक्त वह सो रही थीं। उन्होंने हर किसी को सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी थी। लेकिन अचानक पीछे से जोर का धमाका हुआ। यह बहुत भयावह दुर्घटना थी जिसमें कोई बात करने या कुछ सोचने की स्थिति में नहीं था। उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी गई है। अब वह थोड़ी बेहतर हुई हैं।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad