Advertisement

हेमा मालिनी कार दुर्घटना मामलाः पीड़ित परिवार हताश

भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी की कार दुर्घटना में मारी गई दो साल की बच्ची के पिता शोकाकुल हैं जबकि उसकी घायल मां एक ही रट लगा रही है कि चिन्नी कहां है? उसे यह पता नहीं कि उसकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। परिवार का इससे भी ज्यादा दुख इस बात को लेकर है कि सांसद या उनके किसी सहयोगी ने उनका हाल तक जानने की कोशिश नहीं की। दूसरी तरफ, हेमा मालिनी की सेडान कार चलाने वाले ड्राइवर को अदालत से जमानत भी मिल गई है और अभिनेत्री के नाक की प्लास्टिक सर्जरी सफल रही है।
हेमा मालिनी कार दुर्घटना मामलाः पीड़ित परिवार हताश

बच्ची के रिश्ते में नाना ने बताया कि हमने उसके पिता हनुमान खंडेलवाल को बता दिया है कि दुर्घटना में उनकी बेटी की जान चली गई है। वह सदमे है और कल रात से ही रो रहा है। हम उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सब व्यर्थ हो रहा है। उन्होंने बताया कि हालांकि उसकी मां को यह बुरी खबर नहीं सुनाई गई है क्योंकि अभी उसकी खुद की हालत गंभीर है। हम उन्हें बस यही बताते हैं कि चिन्नी ठीक है।

कोतवाली थाना पुलिस (दौसा) जांच अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मर्सिडीज कार चालक महेश ठाकुर को गुरुवार देर रात आल्टो कार को टक्कर मारने के आरोप में  हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने गिरफ्तार कार चालक वृंदावन निवासी महेश ठाकुर को दौसा की एक अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी कार चालक को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये। सांसद हेमामालिनी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं।

इधर, फोर्टिस अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन संदीप मुकुल ने बताया, मरीज की दाईं भौं के पर माथे और नाक के आसपास के साथ चेहरे के कुछ हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी की गई।

उन्होंने बताया, घावों को भरने में छह सप्ताह का समय लगेगा और निशान नौ महीनों में गायब हो जाएंगे। अभिनेत्री की नाक की हड्डी खिसक गई है लेकिन उसके लिए किसी सर्जरी की आवश्यकता नहीं है।

न्यूरो सर्जन डा. हेमन्त भारतीय ने कहा कि कुल मिलाकर हेमामालिनी की स्थिति स्थिर है। उन्हें आईसीयू में दो से तीन दिन की आवश्यकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad