भारतीय वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अपने सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कल सड़क मार्ग से पठानकोट से फिरोजपुर तक सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वह अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में रुकेंगे। यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने एक उच्च स्तरीय कानून और व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद दी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की।
'घबराने की आवश्यकता नहीं'
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशासन को एलओसी के ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के डीसी और एसएसपी को नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। कैप्टन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि ऐसी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है और न ही सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव खाली करवाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने पुलिस और सिविल प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति के सभी पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सीएम के मुख्य सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव करण अवतार सिंह, गृह सचिव एनएस कलसी, डीजीपी दिनकर गुप्ता और डीजीपी इंटेलिजेंस वीके भंवरा शामिल हैं।
सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी हलचल
एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में बदले हालातों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और पुलिस की हलचल बढ़ चुकी है l इस दौरान अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां बी.एस.एफ और अन्य सुरक्षा बल सीमाओं पर तैनात हैं वहीं दूसरी और आंतरिक क्षेत्रों में पुलिस ने पूरी नाकाबंदी कर रखी है l
ये जिले आते हैं सीमावर्ती इलाकों में
अमृतसर बॉर्डर रेंज में आने वाले जिलों में तरनतारन, मजीठा ,बटाला, गुरदासपुर और पठानकोट के क्षेत्र हैं, इनमें मुख्य तौर पर पठानकोट गुरदासपुर और तरनतारन के क्षेत्र ऐसे हैं जो अधिक संवेदनशील हैं l बॉर्डर रेंज पुलिस ने आज पूरी नाकाबंदी करते हुए सीमांत क्षेत्रों को घेर रखा है l इस संबंध में बॉर्डर रेंट पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल सुरेंद्र पाल सिंह परमार पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के निर्देश संबंधित एस.एस.पीज को दे रखे है , जिनमें मुख्य तौर पर जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से आने वाले रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी की, जो जिला गुरदासपुर और पठानकोट में पढ़ते हैं l मंगलवार की सुबह तड़के से ही बॉर्डर रेंज पुलिस के जवानों ने आने-जाने वाले रास्तों पर हर वाहन की चेकिंग शुरू की है l
पुलिस और बी.एस.एफ में तालमेल
पता चला है कि आंतरिक व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस और बी.एस.एफ ने आपस में तालमेल बनाना शुरू कर दिया है l आंतरिक और बाहरी हर प्रकार की सूचनाएं आपस में शेयर की जा रही है l
अफवाहों से बचें लोग: आई.जी. बॉर्डर रेंज
अमृतसर एस.पी.एस. परमार ने कहा है कि कि लोग अफवाहों से बचेंl उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और जुबानी अफवाहों को मत फैलाएं l यदि किसी को सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो वह पुलिस को तुरंत बताएं lअफवाहें फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें, संदिग्ध लोगों से सतर्क रहें l उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी प्रकार की कोई हलचल सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं है दूसरी ओर सुरक्षा बल और पुलिस सतर्क है l