सिप्पी सिद्धू बेहद कम उम्र में लगातार शोहरत की सिढ़ियां चढ़ रहे थे। उनका राजनीतिक दायरा भी बेहद विस्तृत था। सामाजिक तौर पर वह अकाली-भाजपा कई कार्यक्रमों में देखे जाते थे। फिलहाल सिद्धू की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं लग पाया है। सिद्धू, ‘सिप्पी सिद्धू लॉ’ फर्म भी चलाते थे और पंजाब के नामी जमींदार परिवार से थे। चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिल के अनुसार सिद्धू की हत्या रविवार रात लगभग 10.15 के बीच हुई।
आउटलुक से बातचीत में गिल ने बताया कि सिप्पी सिद्दू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। उन्हें चार गोलियां लगी हैं। गिल का कहना है कि सिद्धू की हत्या चंडीगढ़ में की गई है लेकिन वह इन दिनों मोहाली में रह रहे थे, इसलिए चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस मिलकर मामले की जांच में लगी हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।