Advertisement

हाईप्रोफाइल एडवोकेट सिप्पी सिद्धू की चंडीगढ़ में हत्या

सुप्रीम कोर्ट के हाईप्रोफाइल एडवोकेट सुखमनप्रीत सिंह तलवंडी उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या कर दी गई है। वह पंजाब के तलवंडी के रहने वाले थे। रविवार को देर रात गोलियों से छलनी उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर 27 के पार्क मे मिला।
हाईप्रोफाइल एडवोकेट सिप्पी सिद्धू की चंडीगढ़ में हत्या

सिप्पी सिद्धू बेहद कम उम्र में लगातार शोहरत की सिढ़ियां चढ़ रहे थे। उनका राजनीतिक दायरा भी बेहद विस्तृत था। सामाजिक तौर पर वह अकाली-भाजपा कई कार्यक्रमों में देखे जाते थे। फिलहाल सिद्धू की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं लग पाया है। सिद्धू, ‘सिप्पी सिद्धू लॉ’ फर्म भी चलाते थे और पंजाब के नामी जमींदार परिवार से थे। चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिल के अनुसार सिद्धू की हत्या रविवार रात लगभग 10.15 के बीच हुई।

 

आउटलुक से बातचीत में गिल ने बताया कि सिप्पी सिद्दू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। उन्हें चार गोलियां लगी हैं। गिल का कहना है कि सिद्धू की हत्या चंडीगढ़ में की गई है लेकिन वह इन दिनों मोहाली में रह रहे थे, इसलिए चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस मिलकर मामले की जांच में लगी हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

     

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad