Advertisement

राजस्‍थान: बस में करंट दौड़ने से 15 लोगों की मौत

राजस्‍थान में यात्रियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिरने से करीब 15 लोगों के मरने की खबर है।
राजस्‍थान: बस में करंट दौड़ने से 15 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्‍थान में एक चलती बस पर हाई टेंशन तार गिरने से करीब 15 लोगों के मरने और कई लोगों घायल होने की खबर हैा। घटना राज्‍य के टोंक जिले की है, जहां शुक्रवार को बारातियों से भरी एक बस में करंट दौड़ने से भीषण हादसा हुआ। टोंक के जिलाधिकारी ने करंट लगने और झुलसने से 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 

मिली जानकारी के अनुसार टोंक जिले मालपुरा के पास सांच गांव में हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में करीब पचास लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयंकर था कि 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दर्जनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि 33केवी की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर बस की छत पर गिर गया। उसके बाद बस में करंट दौड़ गया और यात्री झुलस गए। बिजली के नंगे तारों को बस से हटाकर शवों को बाहर निकालना भी काफी मुश्किल साबित हुआ। 

राजस्‍थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया और कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। इस धटना से ग्रामीणों में जबरदस्‍त रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार ढीले तारों की सूचना दी गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad