गुजरात-हिमाचल में जीत के बाद जहां भाजपा ने गुजरात में सरकार गठन कर लिया है, वहीं आज हिमाचल में जयराम ठाकुर पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालेंगे। उनके लिए आज का दिन बेहद खास है और इस खास मौके पर अपनों की खासतौर से माता-पिता की मौजूदगी खुशी को दोगुना कर देती है। लेकिन शपथ से पहले जयराम भावुक हो उठे और कहा कि बहुत खुशी होती अगर पिताजी आज साथ होते।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शपथ से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए जयराम ने अपने माता-पिता को याद किया और कहा, 'बहुत खुशी होती अगर पिताजी आज साथ होते। एक साल पहले वो हमें छोड़कर चले गए। माताजी अस्वस्थ हैं, पर उनका आशीर्वाद है और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।' वहीं, जयराम ने यह भी कहा कि लोगों ने उन पर भरोसा जताया, वह उनकी उम्मीदों का पूरा करने की कोशिश करेंगे।
Bohot khushi hoti agar pitaji aaj saath hote, ek saal pehle wo humein chhodkar chale gaye. Mataji aswasth hain, par unka aashirwaad hai aur ye mere liye bohot badi baat hai: #JairamThakur #HimachalPradesh pic.twitter.com/dgRHHce9LQ
— ANI (@ANI) December 27, 2017
#JairamThakur set to take oath as the Chief Minister of #HimachalPradesh, today, says "people have shown faith in us, will try to meet their expectations" pic.twitter.com/OdOqThvXK0
— ANI (@ANI) December 27, 2017
गौरतलब है कि भाजपा सरकार की ताजपोशी के लिए शिमला के रिज मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। एक दिन पहले गुजरात में भी शपथ ग्रहण समारोह था, जहां भाजपा की छठी बार सरकार बनी है।