Advertisement

कोर्ट ने हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

हनीप्रीत की 9 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया।...
कोर्ट ने हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

हनीप्रीत की 9 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हनीप्रीत को 24 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत इंसां और उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को अंबाला जेल में भेजा जा रहा है।

सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हनीप्रीत का एक मोबाइल मिल गया है लेकिन कोई लैपटॉप नहीं मिला है।

हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम ने शुक्रवार को पहले हनीप्रीत और डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से कई घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद हनीप्रीत की पंचकुला की विशेष अदालत में पेश किया गया।

बता दें कि इससे पहले विशेष अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। जबकि उससे पहले भी वह 6 दिनों से पुलिस रिमांड पर थी।

गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान  30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इसी मामले में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad