दूसरे संप्रदाय के लड़के से प्रेम के चलते घर से बार-बार भागने वाली लड़की के पिता ने कथित रूप से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मोबिन नगर इलाके में हुई इस घटना को अंजाम देने वाले पिता ने घटना के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तारी के वक्त पिता बार-बार बोल रहा था कि बेटी के दूसरे संप्रदाय के युवक से प्रेम विवाह करने के कारण उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।
पुलिस का कहना है कि युवती के अक्सर घर से बाहर रहने और फिर देर से लौटने को लेकर बाप-बेटी में झगड़ा होता था। थाना लिसाड़ी गेट के प्रभारी रवेंद्र सिंह ने आज बताया कि पिता के हाथों मारी गई 18 वर्षीय साहिबा मोबिन नगर निवासी सईद की बेटियों में सबसे छोटी थी। गिरफ्तार आरोपी हमलावर सईद के बयान के आधार पर उन्होंने बताया कि साहिबा अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थी। इसको लेकर घर में कलह रहती था। हाल ही में साहिबा फिर से एक महीने से घर से बाहर थी। सोमवार शाम वह घर आई तो बाप-बेटी में काफी झागड़ा हुआ। इसी दौरान सईद ने गुस्से में आकर साहिबा की कथित रूप से रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी के अनुसार अभी तक की जांच में साहिबा के प्रेम प्रसंग और उसके प्रेम विवाह की बात सामने नहीं आई है। जांच में यही बात सामने आई है कि युवती अक्सर घर से कई-कई दिनों के लिए चली जाती थी और फिर लौट आती थी। हमलावर पिता को आज गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।