हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद अफरा तफरी मच गई। एक फोन कॉल के बाद ट्रेने को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है और बम को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया है।
स्टेशन में बम की सूचना के बाद से लोगों में डर फैल गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और कैट एम्बुलेंस को मौके पर लगाया गया। पुलिस और रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, रेलवे को सूचना मिली थी कि नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम है। बम की सूचना मिलते ही ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया। मौके पर खोजी कुत्तों और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ बम दस्ता गाजियाबाद पहुंचकर ट्रेन की तलाशी ले रही है। हालांकि यह कॉल कहां से आई थी, अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।
Howrah - New Delhi Rajdhani Express has been halted at Ghaziabad after departing from New Delhi Railway Station after a bomb call was received at the station for the train. Bomb squad with dogs and other devices are checking the train which has been completely vacated. pic.twitter.com/UC1cLFpiTd
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2018