राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को डूंगरपुर के सगवाड़ा पहुंचे। लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और अशोक गहलोत-सचिन पायलट के बीच कोई मतभेद नहीं है।
साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला और कहा कि गौरव यात्रा का पैसा जनता की जेब से निकाला जा रहा है। राहुल ने महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को चुनावों में देखना चाहता हूं क्योंकि भारत में उनके बिना कुछ नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने का वादा करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि एक दिन आप अपने फोन के पीछे देखो तो उस पर 'मेड इन राजस्थान' और 'मेड इन डूंगरपुर' लिखा हो।'
राहुल ने फिर की एकता दिखाने की कोशिश
राजस्थान में कांग्रेस के दो धुरों सचिन पायलट और अशोक गहलोत को फिर से साथ दिखाते हुए राहुल ने कहा, 'एक दिन मैंने अखबार खोला और फोटो देखी कि सचिन पायलट मोटरसाइकल चला रहे थे और पीछे अशोक गहलोत जी बैठे थे, तभी मैंने कहा कि चलो राजस्थान में कांग्रेस चुनाव जीत गई।'
माल्या के बहाने मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने एक बार फिर से विजय माल्या के बहाने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, 'जब 9000 करोड़ रुपये की चोरी करके विजय माल्या भागता है तो वह संसद भवन में देश के वित्त मंत्री से मिलकर जाता है। यह मैं नहीं कह रहा, ऐसा अरुण जेटली जी ने कहा है कि माल्या उनसे मिलकर गया और यह भी बताया कि वह लंदन जा रहा है।'
I want to see more women candidates in elections because nothing can happen in India without them: Congress President Rahul Gandhi in Dungarpur's Sagwara #Rajasthan pic.twitter.com/pbRW7HTLob
— ANI (@ANI) September 20, 2018