उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल एक अन्य जीआरपी जवान नंदलाल यादव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। मिश्रा ने बताया कि ट्रेन के उत्तर प्रदेश के बाढे स्टेशन से बक्सर के लिए रवाना होने पर ट्रेन में सवार चार अपराधियों ने इन दोनों जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके पास मौजूद दो इंसास राइफल लूट लिए।
अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए जवान ने घटना की सूचना फोन के जरिये बक्सर रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेल पुलिस थाना को दी जिसके बाद उक्त ट्रेन के बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल जवान को इलाज के लिए भेजा गया।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही बिहार के सीवान में एक वरिष्ठ पत्रकार की हत्या कर दी गई। राजदेव रंजन सीवान में दैनिक हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख थे। मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अपराधियों ने गोलियां बरसाकर उस समय रंजन को मार डाला जब वे दफ्तर से मोटरसाइकिल द्वारा घर जा रहे थे। कुछ ही दिन पहले गया में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने कार ओवरटेक जैसे छोटे से मसले पर एक व्यवसायी के बेटे की हत्या कर दी। लगातार हो रही इन आपराधिक वारदातों ने विपक्ष को राज्य की जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। भाजपा नीतीश के शासन को महाजंगलराज करार दे रही है।