गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में अपराधियों ने एक परिवार से लूट की है। इस वारदात में एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी गई। जानकारी के मुताबिक महिलाओं से कथित तौर पर बलात्कार भी किया गया।
Greater Noida: Criminals loot a family, kill one person and allegedly rape women, in Gautam Budh Nagar district's Jewar
— ANI UP (@ANINewsUP) 25 May 2017
जेवर थाना क्षेत्र के साबौता गांव के पास बुधवार की रात अपराधियों ने कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार को लूटपाट के लिए निशाना बनाया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। कार में सवार चार महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया।
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 44 हजार रुपये नकद और महिलाओं के जेवरात लूट लिए। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के हथियारों के बल पर गैंगरेप किया।
पहले टायर पर मारी गोली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने मीडिया को बताया कि जेवर के रहने वाले इस परिवार का रिश्तेदार बुलंदशहर में एक अस्पताल में भर्ती था। जिसे बुधवार की रात करीब दो बजे कार में सवार होकर रिश्तेदार को देखने के लिए बुलंदशहर के लिए निकले। साबौता गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार के टायर में गोली मार दी। गाड़ी के रूकते ही बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। और इस घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में लूट और हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने युवक के गले से सोने की चेन, मोबाइल फोन,पर्स और नकदी लूटकर फरार हो गए।