Advertisement

हरियाणा: मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 16 लोगों को दिखना कम

हरियाणा में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिज विज के विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी चिकित्‍सा चूक सामने आई है। अंबाला में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद करीब 16 लोगों की आंख की रोशनी को पूर्ण या आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचे का मामला सामने आया है। इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अनिल विज इन पीड़ि‍त मरीजों से जाकर मिले हैं।
हरियाणा: मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 16 लोगों को दिखना कम

मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला के महेशनगर में एक चेरिटेबल हॉस्पिटल में 24 नवंबर को संस्‍था सर्व कल्‍याण सेवार्थ समिति की ओर से मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगाया गया था। जब इन मरीजों की आंखों से पट्टियां खोली गईं तो इनमें से अधिकांश लोगों ने कम दिखाई देने की शिकायत की। अधिकतर मरीज अब इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गए हैं जहां इनकी आंखों की हालत काफी खराब बताई जा रही है। 

अंबाला के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार गुप्‍ता ने बताया कि इस कैंप में 16 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था जबकि संस्था के पास शिविर लगाने के लिए हमारी मंजूरी नहीं थी। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2013 में इस संस्‍था ने कैंप लगाने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन तब भी मंजूरी नहीं दी गई थी। क्योंकि पहले हम अस्पताल का निरीक्षण करना चाहते थे और आॅपरेशन करने वाले सभी सर्जन के बारे में जानकारी चाहते थे।

डॉ. गुप्‍ता के मुताबिक, उनकी टीम ने अस्‍पताल पर छापा मारा लेकिन यह बंद है। इस सिलसिले में पुलिस ने चिकित्‍सा में लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पीड़‍ित मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। बताया जाता है कि कई संस्‍थाएं अनुदान के लालच में इस तरह के शिविर लगाती हैं। गौरतलब है कि इस साल मार्च में हरियाणा के पानीपत में भी मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 13 लोगों की रोशनी जाने का मामला सामने आया था। 

 

- एजेंसी इनपुट 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad