अमरिंदर ने यह ट्वीट कैंसर के संदर्भ में किया है। गौरतलब है कि पंजाब की मालवा पट्टी में बहुत से गांवों के गांव कैंसर की चपेट में हैं। इनमें बठिंडा, मुक्तसर, संगरूर जिले खासतौर पर प्रभावित हैं। हालांकि इसके पीछे वजहों को लेकर कई अध्ययन हो चुके हैं लेकिन आज तक कोई भी सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवार्यनमेंट से सुनीता नारायण ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पंजाब में खेती में अंधाधुंध प्रयोग हो रहे कीटनाशक इसकी मुख्य वजह हैं लेकिन दूसरे हुए अध्ययनों की रिपोर्ट इससे अलग थी।
पंजाब के आने वाले चुनावों में भी यहां फैल रहा कैंसर मुख्य चुनावी मुद्दा होगा। हमेशा से होता है। हर सरकार कैंसर से लड़ने के लिए बेहतर डायग्नोस्टिक सेंटर्स और अस्पताल खुलवाने का वादा करती है लेकिन अभी तक इस बारे में किसी भी सरकार ने कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए हैं।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    